Jabalpur News: थाना कैंट एवं सिविल लाईन क्षेत्र में हुई 2 लूटों का खुलासा, लूट की घटना करने वाले 1 युवक तथा 2 विधिविवादित किशोर पुलिस गिरफ्त में, छीना हुआ मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त एक्सिस एवं 1 चाकू जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कैंट और सिविल लाइन क्षेत्रों में हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं का पुलिस ने सफलता के साथ खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच और दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई में 1 युवक और 2 किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल, एक्सिस मोटरसायकल और लूट में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

सूचना के अनुसार, थाना सिविल लाइन में दिनांक 26-12-25 की रात मनोज कुशवाहा (32 वर्ष), निवासी संजय नगर, अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी एक्टिवा से घर जा रहे थे। पुराना आरटीओ ग्राउंड से लगे बासिंग सेंटर वाले गेट के पास पीछे से एक स्कूटी में आए तीन अज्ञात युवकों ने उनकी एक्टिवा रोककर चाकू दिखाकर पैसे छीन लिए। इस दौरान मनोज को दाहिने पैर के घुटने में चोट भी आई।

थाना कैंट में दिनांक 27-12-25 को जितेन्द्र कुशवाहा (31 वर्ष), निवासी कृष्णा होम्स, बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वह रेलवे में टी.टी. के पद पर कार्यरत हैं। अपनी होण्डा साईन मोटर सायकल से घर लौट रहे थे कि सृजन चौक के पास तीन अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक रोककर चाकू दिखाया और 920 रुपये, ओप्पो मोबाइल व बाइक की चाबी छीन ली।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अमन अहिरवार (22 वर्ष), निवासी गोकलपुर रांझी और दो किशोरों को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में तीनों ने कैंट और सिविल लाइन में हुई लूट की दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की।

आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक्सिस मोटरसायकल (एमपी 20 एक्स ए 8087) और 1 चाकू बरामद किया गया। तीनों को दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

लुटेरों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कैंट पुष्पेन्द्र पटले, उप निरीक्षक जागेश्वरी गौड, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक संदीप, थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, मोहन तिवारी, संतोष पांडे, अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक अटल जांघेला, मोहन सिंह, आरक्षक प्रदीप टेकाम, अजीत, जयप्रकाश, आशुतोष बघेल, विनय सिंह एवं साइबर सेल के आरक्षक जितेंद्र राउत की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post