दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के समाधि रोड पर आज मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब TFRI (ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) के सामने चलती एक वैन में अचानक आग लग गई। वैन में कुल 12 लोग सवार थे, जो बुकिंग कर अपने एक परिचित के यहां जा रहे थे।
चलती गाड़ी में अचानक भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन समाधि रोड से गुजर रही थी तभी अचानक इंजन की ओर से धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं। यात्रियों ने धुआं देखकर शोर मचाया, जिसके बाद चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी। देखते ही देखते आग ने वैन के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
12 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
वैन में सवार सभी 12 लोग सतर्कता और तेजी से वाहन से बाहर निकल आए। कुछ ही सेकंड की देरी जानलेवा साबित हो सकती थी। यात्रियों ने बताया कि आग लगते ही सभी घबरा गए थे, लेकिन समय रहते गाड़ी से उतर जाने के कारण सभी सुरक्षित हैं। सभी ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए इसे “गुडलक” बताया कि बड़ा हादसा टल गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यातायात को नियंत्रित किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक वैन काफी हद तक जल चुकी थी। आग बुझाने के दौरान आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आग लगने के कारणों की जांच
प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। वैन चालक और यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।
यातायात कुछ देर रहा प्रभावित
हादसे के चलते समाधि रोड पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकाला और स्थिति सामान्य कराई। आग बुझने और वाहन हटाए जाने के बाद यातायात फिर से सुचारु हो सका।
बड़ा हादसा टलने से लोगों ने ली राहत की सांस
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली। अगर आग थोड़ी देर बाद दिखाई देती या गाड़ी नहीं रोकी जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। समय पर लिया गया फैसला और यात्रियों की सतर्कता इस घटना में सबसे बड़ी वजह रही, जिससे सभी 12 लोगों की जान बच सकी।
Tags
jabalpur


