दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्रिमूर्ति नगर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोड लाइंस के एक गोदाम पर आज सुबह छापा मारकर करीब डेढ़ से दो ट्रक प्रतिबंधित अमानक पॉलिथिन जब्त की। कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। निगम ने मौके पर ही पॉलिथिन का भंडारण करने वाले व्यापारी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में दीपक रोड लाइंस लिखी शटर के अंदर बड़ी मात्रा में अमानक पॉलिथिन का स्टॉक रखा गया है। सूचना मिलते ही निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को तत्काल निरीक्षण के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब मौके पर पहुंचकर गोदाम खुलवाया तो अंदर कई बोरियों में अमानक पॉलिथिन भरी हुई पाई गई। इसके बाद निगम के वाहनों को बुलाकर सभी बोरियों को जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह पॉलिथिन अजय जैन नामक व्यक्ति द्वारा गोदाम में स्टॉक कर थोक बिक्री के लिए रखी गई थी।
कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, एचओ अंकिता बर्मन, एचओ अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, अनंत दुबे सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर मौजूद रहा।
थोक विक्रेताओं पर सख्ती
अमानक पॉलिथिन पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में इसके उपयोग की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। नगर निगम द्वारा छोटे-बड़े दुकानदारों पर नियमित कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अब थोक स्तर पर स्टॉक करने वालों पर सीधी कार्रवाई की रणनीति अपनाई जा रही है।
निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सभी संभागों के अमले को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अमानक पॉलिथिन के भंडारण और थोक व्यापार से जुड़े मामलों की जानकारी जुटाई जाए, ताकि सीधे गोदामों पर छापेमारी कर इस अवैध व्यापार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
Tags
jabalpur

