दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर अटैच टैक्सियों द्वारा यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक वसूली का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। यात्रियों की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर सीएसपी रांझी द्वारा कार्रवाई की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि टैक्सी चालक एक फेरे में 200 रुपए तक अतिरिक्त वसूली कर रहे थे।
डुमना एयरपोर्ट से रोजाना छह उड़ानों का संचालन होता है। यहां से शहर के विभिन्न इलाकों तक यात्रियों को छोड़ने के लिए दिल्ली की एक निजी कंपनी को एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अनुबंधित किया गया है, जिसके तहत किराए की दरें पहले से निर्धारित हैं। इसके बावजूद टैक्सी चालक मनमानी वसूली कर रहे थे।
मामले की पुष्टि होने के बाद सीएसपी रांझी सतीश साहू खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और यात्रियों से बातचीत की। कई यात्रियों ने अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत की, जबकि सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में पोस्ट सामने आई थीं।
यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए जबलपुर पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में सख्ती दिखाते हुए सभी 30 अटैच टैक्सियों में क्यूआर कोड चिपकाए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर करीब 50 से अधिक स्थानों पर पर्चे लगाए गए हैं, जिनमें सीएसपी, थाना प्रभारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के संपर्क नंबर दर्ज हैं। क्यूआर कोड स्कैन कर यात्री तुरंत अधिक किराया वसूली या बदतमीजी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई टैक्सी चालक निर्धारित दर से अधिक किराया मांगता है, अभद्र व्यवहार करता है या यात्रियों को परेशान करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे बिना झिझक शिकायत दर्ज कराएं।
एयरपोर्ट से शहर तक टैक्सी की निर्धारित दरें इस प्रकार हैं—
1 से 10 किलोमीटर: 600 रुपए,
11 से 15 किलोमीटर: 800 रुपए,
16 से 20 किलोमीटर: 1000 रुपए,
21 से 40 किलोमीटर: 1200 रुपए।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि यात्रियों को सुरक्षित और निर्धारित दरों पर परिवहन सुविधा मिल सके।
Tags
jabalpur


