Jabalpur News: कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, जबलपुर आने वाली प्रमुख गाड़ियां घंटों लेट; यात्री परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे का असर रेल संचालन पर साफ दिखाई दे रहा है। लगातार बढ़ते कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और समय-सारिणी पूरी तरह बिगड़ गई है। खासकर दिल्ली से जबलपुर आने वाली ट्रेनों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति नियंत्रित रखनी पड़ रही है। इसके अलावा कई गाड़ियों के लिए अतिरिक्त रैक उपलब्ध नहीं होने से विलंब और बढ़ रहा है। नतीजतन, जरूरी काम से यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा शेड्यूल प्रभावित हो रहा है।

ये गाड़ियां रहीं लेट:

12190 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस: 8 घंटे 10 मिनट

22182 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस: 3 घंटे 20 मिनट

12191 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस: 7 घंटे

11274 प्रयागराज छिवकी–इटारसी एक्सप्रेस: 3 घंटे 30 मिनट

11448 हावड़ा–जबलपुर शक्तिकुंज एक्सप्रेस: 1 घंटा 30 मिनट

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। यात्री समय पर सूचना और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की मांग कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post