Jabalpur News: हुड़दंग मचाने वाले पब-होटल संचालकों की खैर नहीं, नियम-कायदों के तहत हो न्यू ईयर सेलिब्रेशन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में नए साल के स्वागत को लेकर पब और होटलों में तैयारियां पूरे शबाब पर हैं। शहर के लगभग सभी प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट और पब में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आकर्षक इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। जगह-जगह डीजे नाइट, लाइव म्यूजिक, डिनर पार्टी और काउंटडाउन सेलिब्रेशन की बुकिंग तेज़ी से चल रही है। लेकिन उत्साह और उमंग के बीच कानून-व्यवस्था और सामाजिक मर्यादाओं का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने शहर के पब और होटल संचालकों के साथ अहम बैठक की। बैठक में साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर किसी भी तरह का हुड़दंग, अव्यवस्था या कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नियमों का उल्लंघन किया तो सीधी कार्रवाई


एएसपी आयुष गुप्ता ने संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न किया जाए जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो या कानून-व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र करने, तेज आवाज में संगीत बजाने, सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर अव्यवस्था फैलाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

महिला सुरक्षा और नाबालिगों पर विशेष नजर
बैठक में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। आयोजकों से कहा गया कि महिला मेहमानों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता या अशोभनीय व्यवहार सामने आने पर संचालक भी जिम्मेदार माने जाएंगे। इसके साथ ही नाबालिगों को शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी आयोजन स्थल पर नाबालिगों को शराब पिलाने का मामला सामने आया तो लाइसेंस निरस्तीकरण तक की कार्रवाई की जाएगी।

पार्किंग, सीसीटीवी और अग्नि सुरक्षा अनिवार्य
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सड़क पर जाम या अव्यवस्था न फैले। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की सक्रिय निगरानी, अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी अनिवार्य होगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या कंट्रोल रूम को देना होगा।

अश्लीलता और अवैधानिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध


एएसपी ने दो टूक कहा कि आयोजन स्थल पर किसी भी प्रकार की अश्लीलता, अभद्र प्रदर्शन या अवैधानिक गतिविधि को बढ़ावा देने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में न सिर्फ आयोजन बंद कराया जाएगा बल्कि संबंधित संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शपथ पत्र भरवाकर ली जिम्मेदारी


बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन ने आयोजकों को नियम-शर्तें समझाने के साथ-साथ मौके पर ही शपथ पत्र भी भरवाए। शपथ पत्र के माध्यम से संचालकों ने सभी नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी ली। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि नववर्ष के दौरान शहर में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सतत निगरानी, गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post