Jabalpur News: 5 करोड़ की लूट के आरोपी अब तक फरार, सराफा व्यापारियों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, हथियार लाइसेंस की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर में हुई करीब 5 करोड़ रुपए की सनसनीखेज लूट के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से सराफा व्यापारियों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को जबलपुर सराफा एसोसिएशन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

मंगलवार रात पनागर के जय प्रकाश वार्ड निवासी सराफा व्यापारी सुनील सोनी अपने बेटे संभव सोनी के साथ दुकान बंद कर एक्टिवा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से रैकी कर रहे तीन बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने हमला कर दिया।
बदमाशों की फायरिंग में सुनील सोनी की पीठ में गोली लगी, जबकि संभव सोनी पर चाकू से हमला किया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

900 ग्राम सोना, 18 किलो चांदी—5 करोड़ की लूट का दावा

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि लुटेरे तीन बैगों में रखे सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। लूटे गए माल में करीब 900 ग्राम सोना और 18 किलो चांदी शामिल बताई जा रही है, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

“सोने के दाम बढ़े, हम बदमाशों के निशाने पर”


व्यापारियों ने कहा कि सोने के दामों में तेजी के साथ ही सराफा व्यापारी अपराधियों के सीधे निशाने पर आ गए हैं। पनागर की घटना से पहले भी जबलपुर में सराफा दुकान में लूट और व्यापारी के बेटे के अपहरण जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे पूरे जिले में असुरक्षा का माहौल है।

हथियार लाइसेंस और पुलिस चौकी की मांग

सराफा व्यापारियों ने मांग की कि आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने की अनुमति दी जाए और लाइसेंस प्रक्रिया सरल की जाए। साथ ही पनागर गेट पर पुलिस चौकी स्थापित करने की भी मांग रखी गई, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके।
व्यापारियों का कहना है कि छोटे से बैग में करोड़ों का माल होता है, ऐसे में सुरक्षा के ठोस इंतजाम जरूरी हैं।

एसपी का आश्वासन—जल्द होगी गिरफ्तारी


पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने करीब आधे घंटे तक व्यापारियों की बातें सुनीं और भरोसा दिलाया कि लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी होगी। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच और पनागर पुलिस की कई टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है और व्यापारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

सीसीटीवी में दिखे बदमाश, तलाश तेज


वारदात स्थल पर कैमरे न होने से पहचान में दिक्कत आई है, लेकिन पास के सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों के भागने की फुटेज मिली है।
एएसपी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post