दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एजुकेशनल सोसायटी के नाम पर आवंटित जमीन पर कथित रूप से अवैध रूप से निर्मित भवन में संचालित अस्पताल के मामले में आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) और नगर निगम की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और भवन की नपाई की प्रक्रिया शुरू की।
जानकारी के अनुसार, यह मामला डॉ. राजीव जैन से जुड़ा हुआ है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने एजुकेशनल सोसायटी के लिए आवंटित भूमि पर नियमों को दरकिनार करते हुए भवन का निर्माण कराया और उसमें अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। इस पूरे प्रकरण की शिकायत ईओडब्ल्यू में की गई थी, जिसके बाद जांच प्रारंभ की गई।
शिकायत के आधार पर पहले भी नगर निगम और ईओडब्ल्यू द्वारा प्रारंभिक कार्रवाई की जा चुकी है। उसी जांच के क्रम में आज टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर भवन की वास्तविक स्थिति, सीमांकन और निर्माण की माप की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितना निर्माण नियमों के विपरीत किया गया है और जमीन के उपयोग में किस प्रकार की अनियमितता हुई है।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि नपाई रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। यदि निर्माण अवैध पाया गया या आवंटन की शर्तों का उल्लंघन सामने आता है तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में काफी देर तक हलचल बनी रही और स्थानीय लोगों की भी मौके पर भीड़ जमा हो गई।
Tags
jabalpur
