दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी जगदंबा कॉलोनी स्थित प्राचीन शिवशक्ति मंदिर में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर से भगवान के तीन छत्र और भगवती के गले में पहना मंगलसूत्र चुराकर फरार हो गए। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मंदिर के सचिव संतोष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी जगदंबा कॉलोनी में स्थित यह शिवशक्ति मंदिर वर्षों पुराना है और क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था का केंद्र है। बीती रात नियमित आरती के बाद निर्धारित समय पर मंदिर के पट बंद कर पंडित जी चले गए थे। आज सुबह जब मंदिर खोला गया तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला।
सूचना मिलते ही मंदिर समिति के सदस्य और श्रद्धालु मौके पर पहुंचे। मंदिर के भीतर भगवान के तीन छत्र और भगवती के गले से मंगलसूत्र गायब पाया गया। घटना की जानकारी तत्काल विजय नगर पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मंदिर में चोरी की घटना से क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
Tags
jabalpur
