Jabalpur News: नकली सोने की माला थमाकर 13.60 लाख की ठगी, दो आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना केण्ट क्षेत्र में सोने की माला बेचने के नाम पर 13 लाख 60 हजार रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मंडला निवासी 61 वर्षीय चंद्रमल सामतानी ने आज केंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित चंद्रमल सामतानी कृषि उपज मंडी मंडला में गल्ले का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 दिसंबर 2025 को उनकी दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और खुद को मंडला में रोड खुदाई का ठेकेदार बताते हुए कहा कि खुदाई के दौरान उन्हें सोने की मोतियों की माला मिली है। उन्होंने माला की शुद्धता जांचने के लिए एक मोती दिया, जिसे चंद्रमल ने जांच कर सही पाया।

11 दिसंबर 2025 को दोनों आरोपियों ने फोन कर मोती की जांच के संबंध में जानकारी ली और बताया कि उनका मंडला का काम समाप्त हो गया है। इसके बाद उन्होंने 13 दिसंबर 2025 को जबलपुर बुलाया। चंद्रमल अपने दोनों बेटों मुकेश सामतानी और सागर सामतानी के साथ जबलपुर पहुंचे और सेंट अलायसिस के सामने आरसी ग्राउंड, सदर में आरोपियों से मुलाकात की।

यहां आरोपियों ने दो और मोती दिए, जिन्हें ज्वेलर्स से जांच कराने पर सही पाया गया। इसी भरोसे में आकर 13 दिसंबर को शाम करीब 5 से 7 बजे के बीच चंद्रमल सामतानी ने लगभग 2 किलो वजनी सोने की मोतियों की माला के बदले 13 लाख 60 हजार रुपये नकद दे दिए। इसके बाद दोनों आरोपी ऑटो में बैठकर फरार हो गए।

कुछ समय बाद जब पीड़ित ने सराफा बाजार में माला की जांच कराई तो वह पूरी तरह नकली निकली। आरोपियों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं।

थाना केण्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(4) एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post