दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) बैतूल। बैतूल में बुधवार को सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अंशकालीन महिला कर्मचारी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला अपने काम से हटाए जाने को लेकर नाराज थी और शिकायत लेकर कार्यालय पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार, चंपा वट्टी नामक महिला छात्रावास में अंशकालीन रसोइया के रूप में कार्यरत थी। वह अपनी सेवाएं समाप्त किए जाने की शिकायत लेकर सहायक आयुक्त विवेक पांडे से चर्चा कर रही थी। बातचीत के दौरान महिला ने अपने साथ लाई पेट्रोल की बोतल निकाली और खुद पर पेट्रोल डाल लिया, साथ ही माचिस मांगने लगी।
कर्मचारियों की सूझबूझ से बची जान
महिला के हाथ में पेट्रोल की बोतल देखकर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे आग लगाने से रोक लिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
अन्य अंशकालीन रसोइयों में भी नाराजगी
घटना के समय महिला के साथ मौजूद अन्य अंशकालीन रसोइयों ने बताया कि वे 15 से 20 वर्षों से छात्रावासों में कार्यरत हैं। हाल के दिनों में बिना पूर्व सूचना के हटाए जाने की आशंका से वे परेशान हैं। रसोइयों ने चेतावनी दी कि यदि सेवाएं बहाल नहीं की गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
सहायक आयुक्त विवेक पांडे ने स्पष्ट किया कि किसी कर्मचारी को हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि हालिया समीक्षा में यह सामने आया है कि कई छात्रावासों में स्वीकृत पदों से अधिक कर्मचारी बिना नियुक्ति आदेश के कार्यरत हैं। ऐसे मामलों में वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, इसी निर्णय के विरोध में अंशकालीन कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से ज्ञापन सौंप रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है।
Tags
madhya pradesh
