दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के व्हीकल मोड़ पर बीते दिनों हुई चाकूबाजी की घटना में घायल पिता-पुत्र में से पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान आदेश वंशकार के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने घटना के दिन ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अब परिजनों ने हत्या के पीछे क्षेत्र के एक शातिर बदमाश की साजिश का आरोप लगाया है, जो कथित तौर पर घटना के समय मौके पर मौजूद था।
सब्जी खरीदते समय हुआ प्राणघातक हमला
जानकारी के अनुसार, रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल मोड़ में कुछ दिन पहले चाकूबाजी की वारदात हुई थी। इसमें पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों सिविल अस्पताल रांझी में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। घटना वाले दिन ड्यूटी समाप्त करने के बाद वे व्हीकल मोड़ पर सब्जी खरीद रहे थे, तभी शंकर सेन नामक बदमाश ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
घटना के बाद दोनों घायलों को पहले सिविल अस्पताल रांझी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान आदेश वंशकार की बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले से हिरासत में है और अब मौत के बाद प्रकरण में धाराएं बढ़ाकर साजिश के पहलू से भी जांच की जा रही है।
Tags
jabalpur
