इंदौर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुकान में घुसी, कोचिंग की जानकारी लेने आए छात्र की मौत, बहन घायल

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। इंदौर के मरीमाता रोड पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। किला मैदान के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर अंडे की दुकान में जा घुसी। हादसे में कोचिंग की जानकारी लेने आए एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और दुकान संचालक घायल हो गए।

कोचिंग पूछने आया था छात्र


बाणगंगा पुलिस के अनुसार, कुशवाह नगर निवासी चंदन शर्मा (पिता गौरीशंकर शर्मा) अपनी मां सुनीता और बहन नंदनी शर्मा (17) के साथ एक बिल्डिंग में कोचिंग की जानकारी लेने आया था। तीनों नीचे उतरकर सड़क की ओर जा रहे थे, इसी दौरान चंदन पीछे रह गया। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बिजली के पोल के बीच वह फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बहन और दुकानदार घायल, एमवाय अस्पताल में भर्ती


हादसे में चंदन की बहन नंदनी शर्मा और अंडे की दुकान पर बैठे आशीष यादव भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ड्राइवर ने बताई घबराहट की वजह


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो में दो सिख युवक और एक महिला सवार थे। कार चला रहे ड्राइवर को अचानक घबराहट हुई, जिससे वाहन की रफ्तार बढ़ गई और हादसा हो गया। भीड़ ने मौके पर ही ड्राइवर को पकड़ लिया, बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

ड्राइवर की पहचान


पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो (MP13-ZJ0056) चला रहा व्यक्ति जशपाल सिंह (59), निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी है। कार में उसके साथ पवन सिंह (20) पिता अवतार सिंह भी सवार था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post