दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खिलाने का मामला सामने आया है। शासकीय स्कूल चरगवां–सुनवारा रोड पर सट्टा पर्ची लिखते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां सूर्य प्रकाश चौबे को सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2250 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, सूर्य प्रकाश चौबे गांव में लंबे समय से खुलेआम सट्टा खिला रहा था और उसके खिलाफ पहले से शिकायतें मिल रही थीं।
वीडियो वायरल बना कार्रवाई की वजह
गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची लिखता नजर आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सूर्य प्रकाश चौबे है। इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
सरगना भी पुलिस की गिरफ्त में
थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि पूछताछ में सूर्य प्रकाश चौबे ने खुलासा किया कि वह समर सिंह उर्फ गुड्डू के कहने पर सट्टा पर्ची लिखता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने समर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
jabalpur
