Jabalpur News: स्विग्गी-इंस्टामार्ट कर्मचारियों का बीटी तिराहे पर धरना, फील्ड मैनेजर पर शोषण व तानाशाही के आरोप, 18 घंटे काम कराने का दावा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में पार्सल डिलीवरी का कार्य करने वाले स्विग्गी इंस्टामार्ट के कर्मचारियों ने सोमवार को बीटी तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने फील्ड मैनेजर इंद्रभान सिंह पर तानाशाही रवैया अपनाने और शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

17 से 18 घंटे तक कराई जा रही ड्यूटी

कर्मचारियों का कहना है कि उनसे प्रतिदिन 17 से 18 घंटे तक काम कराया जा रहा है, जबकि प्रति पार्सल उन्हें केवल 15 रुपए का भुगतान मिलता है। इस हिसाब से दिनभर की मेहनत के बाद उन्हें औसतन 450 रुपए ही मिल पाते हैं।

पेट्रोल खर्च के बाद मजदूरी से भी कम बचत

कर्मचारियों के अनुसार, इस कमाई में से करीब 220 रुपए पेट्रोल पर खर्च हो जाते हैं, जिससे उनके हाथ में मात्र 230 रुपए बचते हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह राशि न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।

अतिरिक्त भुगतान बंद, विरोध पर धमकी

कर्मचारियों ने बताया कि पहले प्रति पार्सल 5 रुपए अतिरिक्त दिए जाते थे, जिसे कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया है। वर्तमान में करीब 65 कर्मचारी सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक काम कर रहे हैं।
आरोप है कि इसके बावजूद नई भर्तियां की जा रही हैं और जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें काम से निकालने की धमकी दी गई।

कंपनी प्रबंधन से कार्रवाई की मांग

धरना दे रहे कर्मचारियों ने कार्य समय और भुगतान में सुधार, शोषण करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई और समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि वे एक वर्ष से अधिक समय से कंपनी में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब हालात असहनीय हो गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post