Jabalpur News: चाकू दिखाकर व्यापारी से हफ्ता वसूली, माढ़ोताल में दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस; कान पकड़कर मंगवाई माफी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी से चाकू दिखाकर हफ्ता वसूली की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और इलाके में उसका जुलूस निकालकर सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफी मंगवाई।

क्या है पूरा मामला


खटीक मोहल्ला सराफा बाजार निवासी एक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। व्यापारी की मां के नाम से चुंगी नाका क्षेत्र में रेडीमेड कपड़ों की दुकान संचालित है।
22 दिसंबर की रात करीब 8 बजे, जब दुकान पर ग्राहक नहीं थे, तभी राजीव गांधी नगर माढ़ोताल निवासी अंशु अहिरवार दुकान पर पहुंचा और बाहर रखे कपड़ों को लेकर विवाद करने लगा।

आरोप है कि आरोपी ने दुकान के बाहर टंगे बच्चों के कान में पहनने वाले छल्ले निकालकर सड़क पर फेंक दिए। इसके बाद उसने चाकू निकालकर लहराया और व्यापारी की मां व बहन को लेकर अश्लील गालियां दीं। आरोपी ने धमकी दी कि यदि चुंगी नाका क्षेत्र में दुकानदारी करनी है तो हर सप्ताह हफ्ता देना होगा, अन्यथा चाकू से काट देगा।

अन्य दुकानदारों से भी की वसूली की कोशिश


व्यापारी के अनुसार, घटना के बाद आरोपी आसपास की अन्य दुकानों और ठेलों पर भी पहुंचा और चाकू दिखाकर हफ्ता वसूली का प्रयास किया, जिससे पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत फैल गई। इसके बाद दुकानदारों ने सामूहिक रूप से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की सख्त कार्रवाई


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी अंशु अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(ए) एवं 308(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का इलाके में जुलूस निकाला और सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफी मंगवाई।

पुलिस का सख्त संदेश


पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि शहर में हफ्ता वसूली, गुंडागर्दी और आपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी सख्त और निरंतर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post