कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते दिखाने वाला AI वीडियो पोस्ट किया, BJP ने बताया शर्मनाक

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 6 सेकेंड का AI-जनरेटेड वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें चाय बेचते हुए दिखाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी हाथ में केतली और ग्लास लिए “चाय बोलो, चाय चाहिए” कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके पीछे कई देशों के झंडे तथा भाजपा का झंडा भी दिखाई देता है।

रागिनी नायक ने पोस्ट के साथ लिखा—“अब ई कौन किया बे।” भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे “शर्मनाक” बताया और कहा कि कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले ‘कामदार’ प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती तथा जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने पीएम से जुड़े AI वीडियो साझा किए हों। इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने एक AI वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन जैसा दिखने वाला एक पात्र दिखाया गया था। इस वीडियो में काल्पनिक संवाद के जरिए प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए गए थे।

22 अक्टूबर को भी कांग्रेस ने एक AI वीडियो साझा किया था जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कथित बातचीत दिखाई गई थी। भारत सरकार की नोडल एजेंसी PIB ने उस वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा था कि AI के जरिए प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाया जा रहा है।

कांग्रेस के इन वीडियो के बाद भाजपा की बिहार इकाई ने भी X पर AI-जनरेटेड वीडियो जारी किया था, जिसमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी को प्रतीकात्मक वस्तुएं पकड़े दिखाया गया था और विपक्ष पर व्यंग्य किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post