दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड के शानदार शतकों की मदद से 5 विकेट पर 358 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 31 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं।
ऐडन मार्करम ने शानदार 110 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें हर्षित राणा ने ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर मैथ्यू ब्रीट्जकी और डेवाल्ड ब्रेविस मौजूद हैं।
साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा (46) को प्रसिद्ध कृष्णा और क्विंटन डी कॉक (8) को अर्शदीप सिंह ने आउट किया।
इससे पहले भारत की ओर से विराट कोहली ने लगातार दूसरा शतक जमाते हुए 102 रन बनाए, वहीं ऋतुराज गायकवाड ने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए 105 रन की पारी खेली। दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया।
मैच रोमांचक स्थिति में है और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए तेज गति से रन बनाने होंगे।
Tags
national