दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़े कदम उठाते हुए तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। यह कार्रवाई समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है।
जिला बदर किए गए अपराधियों में राकेश झारिया (36) निवासी कुलियाना मोहल्ला मदन महल, संकेत राठौर (22) निवासी बापू कॉलोनी लटकारी का पड़ाव, और संजय उर्फ छोटू माली (33) निवासी बरगी बायपास रोड शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय की अनुशंसा पर इन तीनों अपराधियों को तीन-तीन माह के लिए जिले से निष्काषित किया गया है। आदेशानुसार, यह आरोपी न केवल जबलपुर बल्कि मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह और उमरिया जिलों की राजस्व सीमा में भी प्रवेश या निवास नहीं कर सकेंगे।
इन आदतन अपराधियों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, हत्या, जुआ-सट्टा, अवैध वसूली, बलवा, हथियार एवं शराब की अवैध गतिविधियों सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। प्रशासन का मानना है कि जिले की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी।
Tags
jabalpur
