भारत पहुंचे पुतिन, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर किया स्वागत; एक ही कार में पीएम आवास पहुंचे, आज प्राइवेट डिनर

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर खुद उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद मोदी और पुतिन एक ही टोयोटा SUV में बैठकर पीएम आवास, लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हुए।

यह रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन का पहला भारत दौरा है। पीएम मोदी आज रात उनके सम्मान में प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे। मोदी ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वे अपने दोस्त पुतिन का स्वागत कर बेहद खुश हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर पीएम आवास तक रेड कार्पेट से पुतिन का स्वागत किया गया। वाराणसी में गंगा आरती के दौरान भी दीयों से ‘वेलकम पुतिन’ लिखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post