पंजाब के पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती; 8 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का लगाया आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटियाला। पंजाब के पटियाला में पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) अमर सिंह चहल ने अपने घर में खुद को गोली मार ली। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी का रिवॉल्वर लेकर पेट में गोली चलाई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सर्जरी की है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गोली पेट में लगी, लेकिन दिल सुरक्षित रहा।

घटना से पहले पूर्व IG चहल ने 12 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा, जिसे उन्होंने “लास्ट अपील” बताया है। इस नोट में उन्होंने 8 करोड़ रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी का आरोप लगाया है। चहल के अनुसार, कुछ साइबर ठगों ने खुद को वेल्थ इक्विटी एडवाइजर और DBS ग्रुप का प्रतिनिधि बताकर उनसे यह रकम ठगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लेन-देन के दौरान उनसे चूक हुई।

सुसाइड नोट में चहल ने बताया कि वह व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के एक एक्टिव ग्रुप से जुड़े थे, जहां शेयर बाजार, IPO और ट्रेडिंग से जुड़े टिप्स दिए जाते थे। ग्रुप में एक व्यक्ति खुद को DBS बैंक का CEO बताता था और उसकी प्रोफाइल व गतिविधियों से भरोसा पैदा किया गया। बाद में निवेशकों को एक ऑनलाइन डैशबोर्ड दिखाया गया, जिसमें भारी मुनाफा दर्शाया जाता था, लेकिन बाद में यह पूरी तरह फर्जी निकला।

पूर्व IG के मुताबिक, जब उन्होंने अपनी राशि निकालने की कोशिश की तो सर्विस फीस और टैक्स के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये और वसूले गए, इसके बावजूद पैसे वापस नहीं मिले। उन्होंने बताया कि एक्सिस, HDFC और ICICI बैंक के खातों से 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई, जिसमें से करीब 7 करोड़ रुपये उधार लिए गए थे। सभी बैंक डिटेल्स, ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड, चैट्स और स्क्रीनशॉट्स उन्होंने शिकायत के साथ संलग्न किए हैं।

चहल ने सुसाइड नोट में पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव से SIT या CBI से मामले की जांच कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा और ठगी गई रकम की वापसी की अपील की है। उन्होंने लिखा कि वह मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं और इलाज करा रहे हैं। घटना के समय उनका बेटा घर पर मौजूद था।

अमर सिंह चहल रिटायरमेंट के बाद पटियाला में रह रहे थे। पटियाला के SSP वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।

गौरतलब है कि अमर सिंह चहल 2015 के बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में आरोपी रह चुके हैं। इस मामले में दो लोगों की मौत हुई थी और फरवरी 2023 में SIT ने फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कई वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं और पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post