Ujjain News: रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग युवक को जीआरपी आरक्षक ने पीटा — वीडियो वायरल, आरक्षक निलंबित

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) उज्जैन। नागदा रेलवे स्टेशन पर एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक दिव्यांग युवक को जीआरपी के प्रधान आरक्षक द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो एसी कोच में बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद मामला तेजी से फैल गया।

वीडियो में दिख रहा है कि दिव्यांग युवक अपने बैग के साथ प्लेटफॉर्म पर सोया हुआ था। उसी दौरान जीआरपी नागदा के प्रधान आरक्षक मानसिंह ने उसे थप्पड़ और लात मारकर पीटा। मारपीट के बाद दिव्यांग युवक रोते हुए स्टेशन से दूर जाता दिखाई देता है। यह दृश्य देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया।

जीआरपी आरक्षक का कहना था कि दिव्यांग युवक शराब के नशे में था और अपशब्द बोल रहा था, लेकिन वायरल वीडियो में सिर्फ आरक्षक द्वारा की गई मारपीट ही साफ दिखाई दे रही है।

वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरक्षक मानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में लिखा गया है कि ड्यूटी के दौरान दिव्यांग व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल होने से रेल पुलिस की छवि प्रभावित हुई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post