भारत को दूसरी टी-20 में करारी शिकस्त: अफ्रीका ने 51 रन से हराया, घर में सबसे बड़ी हार

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी-20 में 51 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दिया। यह रन के लिहाज से भारत की घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार है। मुकाबला गुरुवार को मुल्लांपुर में खेला गया, जहां भारतीय गेंदबाज शुरुआत से ही दबाव में दिखे।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह रन रोकने में नाकाम रहे। साउथ अफ्रीका ने 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डी कॉक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 90 रन ठोके। वहीं डेनोवान फरेरा (नाबाद 30) और डेविड मिलर (नाबाद 20) की ताबड़तोड़ साझेदारी ने स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि अभिषेक शर्मा (17) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) भी तेजी से पवेलियन लौटे। हार्दिक पंड्या (20) और अक्षर पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन 118 पर हार्दिक के आउट होते ही भारतीय टीम दबाव में बिखर गई और 162 पर ऑलआउट हो गई।

साउथ अफ्रीका के ओर्टनील बार्टमैन चमके, जिन्होंने 4 विकेट झटके। इसके अलावा लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन और लूथो सिपामला ने 2-2 विकेट लेकर भारत की हार सुनिश्चित कर दी।

सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post