पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी, सलमान खान के साथ बिग बॉस मंच साझा न करने की चेतावनी; फिनाले में पहुंचे भोजपुरी स्टार

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले शख्स ने पवन सिंह को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सलमान खान के साथ रियलिटी शो बिग बॉस का मंच साझा किया, तो वे आगे इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे। साथ ही उनसे मोटी रकम की भी मांग की गई।

हालांकि, इस धमकी के बावजूद पवन सिंह ने किसी तरह का डर नहीं दिखाया और रविवार रात बिग बॉस के फिनाले में पहुंचकर सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया।

अनजान नंबर से आया धमकी भरा कॉल

पवन सिंह के अनुसार, शनिवार को एक अनजान नंबर से उन्हें कॉल आया। फोन उठाते ही कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। उसने साफ शब्दों में कहा कि पवन सिंह को सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करना है। इसके अलावा कॉल में भारी रकम की मांग भी की गई और मांग पूरी नहीं होने पर गंभीर नतीजों की धमकी दी गई।

इस घटना के बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत पूरी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को दी। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कॉल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

सुरक्षा बढ़ाई गई

धमकी मिलने के बाद पवन सिंह के कार्यक्रमों और उनके मूवमेंट को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

धमकी के बावजूद फिनाले में पहुंचे

पवन सिंह बिग बॉस-19 के फिनाले में शामिल होने को लेकर पहले से ही उत्साहित थे। धमकी के बावजूद उन्होंने अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया और रविवार रात 9 बजे से लाइव प्रसारित होने वाले फिनाले में शिरकत की।

रियलिटी शो से राजनीति तक का सफर

पवन सिंह हाल के दिनों में कई रियलिटी शोज़ में नजर आ चुके हैं। वे ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन-3’ और ‘राइज एंड फॉल’ जैसे शोज़ का हिस्सा रहे, जहां उनकी मौजूदगी और अन्य कंटेस्टेंट्स से दोस्ती चर्चा में रही। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शोज़ से दूरी बनाकर राजनीति में कदम रखा और बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई जनसभाएं भी कीं।

सलमान खान क्यों हैं बिश्नोई गैंग के निशाने पर

सलमान खान और बिश्नोई समुदाय के बीच विवाद की जड़ साल 1998 की है, जब ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र माना जाता है।

हाल ही में यह मामला फिर चर्चा में आया, जब 12 अक्टूबर को मुंबई में सलमान खान के करीबी और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इसके बाद सलमान को भी धमकी भरे मैसेज मिले थे, जिनमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

फिलहाल पवन सिंह को मिली धमकी की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को गंभीरता से देख रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post