दिल्ली प्रदूषण पर LG बोले– 11 साल की लापरवाही के लिए AAP जिम्मेदार; केजरीवाल ने किया मेरा नंबर ब्लॉक

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली के वायु प्रदूषण और प्रशासनिक हालात के लिए सीधे तौर पर उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। एलजी ने कहा कि राजधानी की खराब हवा 11 साल की “आपराधिक लापरवाही” का नतीजा है।

एलजी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने वायु प्रदूषण को कभी गंभीरता से नहीं लिया और इसे हर साल होने वाली सामान्य समस्या बताकर टालते रहे। सक्सेना के अनुसार, केजरीवाल का रवैया यही रहा कि इस मुद्दे पर कुछ समय के लिए कार्यकर्ता और अदालतें शोर मचाती हैं और फिर मामला भुला दिया जाता है।

एलजी ने यह भी दावा किया कि वे फोन पर या व्यक्तिगत रूप से यह बातें केजरीवाल से रख सकते थे, लेकिन दिल्ली चुनाव में हार के बाद केजरीवाल ने उनसे मुलाकात बंद कर दी और उनका मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया।

धूल प्रदूषण पर लापरवाही का आरोप


सक्सेना ने कहा कि AAP सरकार ने प्रदूषण के लिए हमेशा पड़ोसी राज्यों और केंद्र सरकार को दोषी ठहराया, लेकिन दिल्ली में PM10 और PM2.5 के बड़े कारण धूल प्रदूषण पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सड़कों और फुटपाथों की सालों तक मरम्मत नहीं होने से स्थिति और बिगड़ती गई।

परियोजनाओं में देरी और प्रशासनिक विफलता


एलजी के अनुसार, AAP सरकार के कार्यकाल में दिल्ली मेट्रो फेज-4, RRTS जैसी अहम सार्वजनिक परिवहन परियोजनाओं में जानबूझकर देरी की गई। केंद्र की फंडिंग से मिलने वाली ई-बसों की डिलीवरी इसलिए टली, क्योंकि सरकार चाहती थी कि बसों पर उसके नेताओं की तस्वीरें हों।

उन्होंने यमुना की सफाई, नालों की डी-सिल्टिंग, जलभराव, पानी की बर्बादी और वजीराबाद जलाशय की घटती क्षमता को भी सरकार की विफलता बताया। एलजी के मुताबिक, दिल्ली में ट्रांसमिशन के दौरान करीब 58% पानी बर्बाद हो जाता है, फिर भी AAP सरकार पड़ोसी राज्यों को दोष देती रही।

शिक्षा-स्वास्थ्य और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर सवाल


एलजी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने 500 नए स्कूल बनाने के दावे किए, लेकिन शौचालयों को ही कक्षाओं में गिन लिया गया। 10 साल में एक भी नया अस्पताल शुरू नहीं हुआ, जबकि विज्ञापन पर भारी खर्च किया गया।
इसके अलावा नियमित कैबिनेट बैठकें नहीं हुईं, फाइलों पर हस्ताक्षर से बचा गया और CAG रिपोर्ट्स विधानसभा में पेश नहीं की गईं, जिससे संवैधानिक प्रक्रियाएं कमजोर हुईं।

BJP सरकार सुधार में जुटी, केजरीवाल पर ‘ओछी राजनीति’ का आरोप


सक्सेना ने कहा कि वे साढ़े तीन साल से एलजी हैं और पिछले 10 महीनों से दिल्ली में BJP सरकार AAP द्वारा छोड़ी गई समस्याओं को सुधारने की कोशिश कर रही है, जबकि केजरीवाल “ओछी राजनीति” कर सरकार के काम में बाधा डाल रहे हैं।

एलजी ने यह भी कहा कि AAP सरकार के विरोध के बावजूद DDA ने पार्क, हेरिटेज साइट, हाउसिंग प्रोजेक्ट, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट जैसे कई काम पूरे किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post