दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 घंटे के भीतर तीन बार मुलाकात की। दोनों नेताओं ने प्राइवेट डिनर किया, द्विपक्षीय वार्ता की, जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और इंडिया–रूस बिजनेस फोरम में भी हिस्सा लिया।
इस हाई-प्रोफाइल दौरे के बावजूद भारत और रूस के बीच किसी बड़े रक्षा सौदे का ऐलान नहीं हुआ। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि लड़ाकू विमान या अन्य प्रमुख डिफेंस डील सामने आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
19 समझौतों पर हस्ताक्षर, व्यापार और सहयोग पर फोकस
भारत–रूस के बीच कुल 19 समझौतों और MoU पर मुहर लगी। ये समझौते मुख्य रूप से व्यापार और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए किए गए। इन अहम क्षेत्रों पर सहमति बनी—
शिप बिल्डिंग
भारतीय नाविकों को पोलर क्षेत्रों में ट्रेनिंग
नई शिपिंग लेन में निवेश
सिविल न्यूक्लियर ऊर्जा
महत्वपूर्ण खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) पर सहयोग
मोदी बोले— रूस सबसे करीबी दोस्त, पुतिन बोले— सिर्फ तेल-गैस की बात नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने रूस को भारत का सबसे करीबी सहयोगी बताया और कहा कि दोनों देशों की दोस्ती “ध्रुव तारे की तरह स्थिर और अटल” है।
वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उनकी टीम सिर्फ तेल और गैस के सौदे के लिए भारत नहीं आई है, बल्कि वे हर क्षेत्र में रिश्ते और व्यापार को मजबूत करना चाहते हैं।
Tags
national
