जबलपुर में एक घंटे में दो वारदात: पहले पिकअप वाहन चुराया, फिर SBI के दो एटीएम तोड़ने की कोशिश; ग्रामीणों के जागने पर आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर गुरुवार–शुक्रवार की रात बदमाशों ने एक घंटे के भीतर एक किलोमीटर की दूरी में दो एटीएम लूट की कोशिश की। आरोपी पहले सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन चोरी करके आए और उसी में सवार होकर एटीएम तोड़ने पहुंचे।

पहला एटीएम: स्क्रीन और CCTV तोड़ा, कैश नहीं निकाल पाए


रात करीब दो बजे चार–पांच बदमाश गांधीग्राम क्षेत्र पहुंचे और वहां से एक पिकअप चोरी की। इसके बाद वे गोसलपुर पहुंचे, जहां SBI के पहले एटीएम में घुसकर अंदर का सीसीटीवी कैमरा तोड़ा और मशीन से कैश निकालने की कोशिश की। कई मिनट कोशिश करते रहने के बाद भी जब पैसे नहीं निकले तो आरोपी स्क्रीन तोड़कर आगे बढ़ गए।

दूसरा एटीएम: दो क्विंटल वजनी मशीन उखाड़कर बाहर ले आए


बदमाश इसके बाद कटनी रोड पर स्थित दूसरे एटीएम तक पहुंचे। यहां उन्होंने लोहे की सब्बल सहित औजारों से मशीन को तोड़ा और करीब दो क्विंटल वजनी एटीएम मशीन को घसीटते हुए बाहर तक ले आए। आरोपी इसे पिकअप में रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वजन ज्यादा होने से सफल नहीं हो सके।

ग्रामीणों की आहट से घबराकर भागे आरोपी


इसी दौरान आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। लोगों को देख आरोपी पिकअप लेकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सतर्कता के कारण दोनों एटीएम से कैश सुरक्षित बच गया।

पुलिस की जांच तेज, CCTV से सुराग


सूचना मिलते ही गोसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। एक पिकअप वाहन कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी पहचान की जा रही है।

एएसपी अंजना तिवारी ने बताया कि बदमाशों ने एक किलोमीटर के अंतराल में दो एटीएम मशीनों को नुकसान पहुंचाया। कैश सुरक्षित है, लेकिन मशीनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। गोसलपुर, सिहोरा और पनागर पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post