इंदौर-जबलपुर में उड़ानों के रद्द होने से हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ी

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर\जबलपुर। इंदौर और जबलपुर में शुक्रवार को कई उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। इंदौर के IndiGo एयरलाइंस द्वारा छह उड़ानों को रद्द करने के बाद से ही परेशानी शुरू हो गई थी — और संभावना है कि आज रात तक निरस्त उड़ानों की संख्या 20 तक पहुंच जाए। 

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी IndiGo के 6 में से 5 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। इनमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों की फ्लाइटें शामिल थीं, जिससे स्थानीय यात्रियों को बेहद असुविधा झेलनी पड़ी। 

यात्रियों की मुश्किलों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एयर टिकटों की कीमतों में चार से पाँच गुना तक वृद्धि हो गई है। कुछ टिकटें 36,000 रुपए तक बिक रही थीं, जिससे यात्रा करना मुश्किल हो गया। 

इस कारण कई यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी प्रभावित हुए। एअरपोर्ट पर यात्री हताशा व गुस्से में दिखे — कईयों ने हंगामा किया, लेकिन उन्हें कोई समाधान नहीं मिला। 

अंत में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी अपनी फ्लाइट रद्द हो जाने की वजह से दिल्ली नहीं जाना पड़ा — उन्हें भोपाल से उड़ान पकड़कर देहरादून जाना था, लेकिन चैन से सफर करना संभव नहीं हुआ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post