दैनिक सांध्य बन्धु आष्टा (सीहोर)। कोठरी स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को बड़ा मामला सामने आया, जहां शिक्षिका कीर्ति शाक्य पर 12 से अधिक छात्राओं के साथ डंडे से मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार रामलाल पगारे, वीआरसीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे और जांच शुरू की।
बच्चियों ने कहा— “टीचर ने लकड़ी से मारा, उंगलियां सूज गईं”
छात्राओं ने बताया कि पेन न चलने और जल्दी लिख नहीं पाने के कारण शिक्षिका ने डंडे से पिटाई की। कई छात्राओं की हथेलियां सूज गईं और एक छात्रा बेहोश भी हो गई।
मौके पर तहसीलदार, पटवारी और BRCC
स्कूल पहुंचकर तहसीलदार ने छात्र-छात्राओं और शिक्षिका से बातचीत की। उन्होंने बताया कि करीब 12 छात्राओं ने मारपीट की पुष्टि की है। इसके बाद तहसीलदार ने शिक्षिका को तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए। पटवारी और शिक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त प्रतिवेदन तैयार कर विभाग को भेज दिया है।
स्कूल में तनाव, छात्र संगठनों की भी एंट्री
मामले के बाद स्कूल में तनाव की स्थिति बन गई। NSUI और विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी स्कूल पहुंच गए। अधिकारियों ने आशंका जताई कि प्रकरण में पुरानी गुटबाजी की भी भूमिका हो सकती है।
शिक्षा अधिकारियों की पुष्टि— “मारपीट हुई है”
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि 12 छात्राओं से मारपीट का मामला सही है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
BRCC अजब सिंह राजपूत ने भी आरोपों की पुष्टि की और कहा कि टीम जांच कर रही है।
शिक्षिका बोलीं— “सब आरोप बेबुनियाद, साजिश के तहत फंसाया”
शिक्षिका कीर्ति शाक्य ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा, “वार्डन मुझे हटाना चाहती है, इसलिए यह सब साजिश है। छात्राओं के हाथ पर बोरोप्लस लगाकर फोटो खिंचवाई गई है। मैंने किसी को नहीं मारा।”
प्रशासन ने प्रतिवेदन शिक्षा विभाग को भेज दिया है। प्राथमिक जांच में मारपीट की पुष्टि के बाद विभाग अब अंतिम कार्रवाई तय करेगा।
