दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले के पाटन क्षेत्र स्थित पवई धाम में एक नाबालिग बालिका का विवाह होते-होते रुक गया। समय रहते मिली सूचना पर प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाह की पूरी प्रक्रिया को रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, कटंगी क्षेत्र की करीब 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की शादी पवई धाम के मंदिर में करवाई जा रही थी। बाल विवाह की आशंका पर किसी ने इसकी सूचना महिला बाल विकास विभाग को दी, जिसके बाद अधिकारी प्रतिभा पटेल के नेतृत्व में टीम पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंची।
मौके पर जब दस्तावेजों की जांच की गई, तो बालिका नाबालिग पाई गई। अधिकारियों ने तुरंत विवाह रुकवाया।
Tags
jabalpur
