दैनिक सांध्य बन्धु गरोठ (मंदसौर)। मंदसौर जिले के शामगढ़ में 12वीं की 16 वर्षीय छात्रा के साथ ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे नगर में तनाव फैल गया है। भीड़ ने थाने का घेराव कर सख्त कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद एहतियातन नगर बंद घोषित किया गया है। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।
चाकू की नोक पर वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख रुपए
राव कॉलोनी निवासी रिहान पिता शाकिर अब्बासी और बाबू पिता रिहान शाह पर आरोप है कि दोनों ने नाबालिग छात्रा को चाकू दिखाकर अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया। इसके बाद उन्होंने परिवार से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
डर के कारण परिजन 2 लाख रुपए दे चुके थे, लेकिन शेष रकम न मिलने पर आरोपी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी रिहान उसकी मां के मोबाइल से वीडियो बनाकर अपने फोन में ट्रांसफर कर ले गया था।
जनाक्रोश उफान पर: थाने का घेराव, रोड जाम
वीडियो वायरल होने की खबर जैसे ही शहर में फैली, गुरुवार रात सैकड़ों लोग शामगढ़ थाने के सामने जमा हो गए। लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और बुलडोजर कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार को हिंदू संगठनों की अगुवाई में विरोध और तेज हो गया और पूरा शामगढ़ नगर बंद करा दिया गया।
सुवासरा रोड पर चक्काजाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, घर तोड़ने की तैयारी
एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगर परिषद ने आरोपियों के मकान की नपती शुरू की, नल कनेक्शन काट दिए गए हैं और बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।
एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति और एएसपी गरोठ हेमलता कुरील ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
पुरानी दोस्ती का गलत फायदा उठाया
जानकारी के अनुसार आरोपी रिहान पीड़िता का पुराना दोस्त था।
6 नवंबर को घर में अकेला पाकर वह चाकू लेकर घुस गया और धमकाते हुए वीडियो बनाया।
राशि देने से इनकार पर आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को बताया और थाने में शिकायत की।
