दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) धार। सरदारपुर–बदनावर मार्ग पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सीमेंट फैक्ट्री के सामने हुआ, जहां बदनावर की ओर जा रहे युवक की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान ग्राम बिछिया निवासी तेजा पिता मुकेश (उम्र करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सरदारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सरदारपुर भिजवाया। पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सरदारपुर थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Tags
madhya pradesh
