MP News: पैर रखते ही उखड़ी नई बनी सड़क, मंत्री प्रतिमा बागरी भड़कीं, सतना में घटिया निर्माण पर सख्त रुख; ठेकेदार का कॉन्ट्रैक्ट रद्द, अफसरों को फटकार

दैनिक सांध्य बन्धु सतना। “जनता के पैसे से होने वाले काम में लापरवाही नहीं चलेगी”—यह सख्त संदेश नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने रविवार शाम सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान दिया। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा हाल ही में नवीनीकरण की गई सड़क की गुणवत्ता जांचते ही हकीकत सामने आ गई—मंत्री के पैर रखते ही सड़क उखड़ने लगी।

निरीक्षण में खुली पोल

यह मामला कोठी तहसील के पोड़ी–मनकहरी मार्ग का है, जिसकी मरम्मत हाल ही में कराई गई थी। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जैसे ही सड़क पर कदम रखा, डामर की परत उखड़ गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों के सामने ही सड़क की परत हाथ-पैर से निकलने लगी, जिससे घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी साफ उजागर हो गई।

खानापूर्ति बनकर रह गया नवीनीकरण

करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण में भारी अनियमितताएं पाई गईं। न तो डामर की परत निर्धारित मोटाई में थी और न ही गुणवत्ता मानकों पर खरी उतर रही थी। कई हिस्सों में सड़क पहले से ही उखड़ती नजर आई, जो निर्माण कार्य में खानापूर्ति की ओर इशारा करती है।

अधिकारियों के जवाब से असंतुष्ट रहीं मंत्री

जब मंत्री प्रतिमा बागरी ने कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया, तो उन्होंने कुछ हिस्सों को “अस्वीकृत” बताया। लेकिन मौके की स्थिति देखकर मंत्री ने इसे गंभीर लापरवाही करार दिया और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

तत्काल कार्रवाई: ठेकेदार का अनुबंध निरस्त

मंत्री ने मौके पर ही ठेकेदार का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर दोषी अधिकारियों और निर्माण एजेंसी पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post