राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम की जमानत तीसरी बार खारिज, अभी जेल में ही रहेगी आरोपी पत्नी

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। शिलॉन्ग कोर्ट ने सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज कर दी है। इसके साथ ही साफ हो गया है कि फिलहाल सोनम को जेल में ही रहना होगा।

मामले की पुष्टि राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो बार सोनम की जमानत याचिका कोर्ट में लगाई जा चुकी है, लेकिन हर बार कोर्ट ने उसे खारिज किया है। हाल ही में 17 या 18 दिसंबर को सोनम की जमानत याचिका शिलॉन्ग कोर्ट में प्रस्तुत की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के साथ राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी आरोपी हैं, जो वर्तमान में शिलॉन्ग जेल में बंद हैं। इस मामले में राजा के भाई विपिन रघुवंशी समेत सोनम की सहेलियों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं।

विपिन रघुवंशी का आरोप है कि सोनम पुलिस और कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जमानत याचिका में सोनम ने खुद को शादी से खुश बताया और राज कुशवाह के साथ रिश्ते को भाई-बहन का बताया, जबकि सच्चाई इससे अलग है। विपिन ने सवाल उठाया कि अगर सोनम शादी से खुश थी तो राजा की हत्या की साजिश क्यों रची गई? अगर राज को भाई मानती थी तो हत्या के बाद वह उसके घर क्यों गई और इंदौर में फ्लैट पर क्यों रुकी?

विपिन ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि उनके भाई राजा को इंसाफ मिलेगा तथा सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और कुछ ही समय बाद यह मामला सामने आया, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post