दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में आगरा–मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। कूनो नेशनल पार्क से निकलकर हाईवे पर पहुंचे दो चीतों में से एक चीता तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मारा गया। दूसरे चीते की तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही है।
यह हादसा सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच सिमरिया मोड़ के पास हुआ। जंगल से बाहर निकलकर जब चीता हाईवे पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चीता सड़क किनारे जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, घटना स्थल के पास भारी भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन वन विभाग ने सुरक्षा कारणों से पुलिस को भी करीब 300 मीटर दूर ही रोक दिया। पूरे ऑपरेशन की निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
मृत चीते की पहचान KG-4 (मादा) के रूप में हुई है। यह चीता कूनो नेशनल पार्क में ही जन्मा था और मादा चीता गामिनी का शावक बताया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूनो भेजा जा रहा है, जहां विशेषज्ञों का पैनल जांच करेगा।
वन विभाग के अनुसार, दोनों चीतों की सैटेलाइट कॉलर आईडी के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को अलर्ट मिल गया था। दूसरे चीते KG-3 को सुरक्षित पकड़ने के लिए जंगल में बकरा बांधा गया है और उसकी कॉलर ट्रैकिंग डिवाइस से लगातार लोकेशन ट्रैक की जा रही है।
गौरतलब है कि शनिवार शाम को घाटीगांव के सिमरिया इलाके में दोनों चीतों ने एक गाय पर हमला किया था, जिसमें गाय की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही वन विभाग की टीम इलाके में डटी हुई थी।
चीतों को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा प्राप्त है। अफ्रीकी देशों से लाए गए इन चीतों के माध्यम से भारत में विलुप्त हो चुकी प्रजाति को फिर से बसाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इस हादसे को संरक्षण के लिहाज से बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
Tags
madhya pradesh
