दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलहरी इलाके में एक फौजी के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और नकदी सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलहरी निवासी तपन कुमार राव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तपन ने बताया कि उनके बड़े भाई भारतीय सेना में कार्यरत हैं और तिलहरी चग्गर फार्म स्थित मकान में सपरिवार रहते हैं। बीते कुछ दिनों से वे परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया।
बीती रात दो अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 8 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जब पड़ोसियों की नजर मकान के टूटे हुए ताले पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तपन कुमार राव को दी।
सूचना मिलते ही तपन मौके पर पहुंचे और घर के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल गोराबाजार थाने में चोरी की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने बताया कि चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। फुटेज में दो संदिग्ध चोर नजर आ रहे हैं, जिनके आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी।
फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घर छोड़ते समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Tags
jabalpur
