दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडम बाईपास पर सदाफल रोड स्थित धान मिल के पास आज सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार चालक द्वारा एक राहगीर को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी बाइकों, ठेले-टपरों व लोगों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ता चला गया। हादसे में दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही कुंडम पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
अमरकंटक जा रही थी कार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक OD 17 F 5555 जबलपुर की ओर से अमरकंटक जा रही थी। जैसे ही कार कुंडेश्वर धाम कुंडम बाईपास सदाफल रोड स्थित धान मिल के पास पहुंची, सामने से अचानक एक राहगीर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने तेज ब्रेक लगाया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया।
अनियंत्रित कार ने पहले वहां खड़ी तीन-चार बाइकों को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद भी चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार सीधे सड़क किनारे स्थित फुलकी-चाय की दुकान में जा घुसी। उस समय दुकान पर बैठे चार से पांच लोग इसकी चपेट में आ गए।
हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल कुंडम अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दो घायलों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अमन विश्वकर्मा और दीपक महोबिया के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इलाका बना ‘एक्सीडेंटल प्वाइंट’
घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सदाफल क्रॉसिंग और कॉलेज के पास सिलोंडी रोड क्रॉसिंग से तेज रफ्तार वाहन लगातार गुजरते हैं। इस कारण यहां आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
लोगों का कहना है कि ये दोनों क्रॉसिंग अब पूरी तरह से एक्सीडेंटल प्वाइंट बन चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन स्थानों पर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं और स्टॉपर लगाए जाएं, ताकि वाहन चालकों को गति धीमी करने के लिए मजबूर होना पड़े। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा में लापरवाही के गंभीर परिणामों को उजागर करता है।



