दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के शाहपुरा-भिटोनी क्षेत्र में एक बार फिर अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की कटिंग के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह गतिविधि लंबे समय से टैंकरों के माध्यम से की जा रही है। क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के प्लांट स्थित हैं, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों टैंकरों के जरिए पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति होती है।
आरोप है कि कुछ टैंकर चालक इस व्यवस्था का फायदा उठाते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर टैंकरों से पेट्रोल-डीजल निकालते हैं और उसे अवैध रूप से बेच देते हैं। इससे पहले भी भिटोनी स्टेशन पर मालगाड़ी के रैक से पेट्रोल-डीजल की कटिंग के मामले सामने आ चुके हैं।
ताजा मामला खरका खेड़ा मोड़ का बताया जा रहा है, जहां दुकानों के पीछे एक टैंकर खड़ा कर उसमें से पेट्रोल और डीजल निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि यह एक संगठित नेटवर्क के तहत किया जा रहा अवैध कारोबार है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि यदि वायरल वीडियो शाहपुरा-भिटोनी क्षेत्र का पाया जाता है, तो संबंधित थाने को सूचित कर जांच कराई जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur
