दैनिक सांध्य बन्धु आलीराजपुर। जिले के ग्राम बिचोली अंतर्गत गोदवानी गांव में शनिवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक जंगली जानवर 4 साल की मासूम बच्ची को उसकी मां की गोद से छीनकर जंगल की ओर भाग गया। चार घंटे तक चली तलाश के बाद बच्ची का शव जंगल की पहाड़ियों में झाड़ियों के बीच मिला। मासूम का चेहरा बुरी तरह नोचा हुआ था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार शाम अंधेरा होने लगा था। घर के बाहर दो बच्चियां मौजूद थीं। एक बच्ची मां की गोद में थी, जबकि दूसरी बच्ची का हाथ पकड़कर उसे घर के अंदर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान जंगल की ओर से अचानक एक जंगली जानवर आया और मां की गोद से बच्ची को झपटकर जंगल की ओर भाग गया। हमला इतना तेज था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
चार घंटे चला सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शाम करीब 7:30 बजे जंगल में तलाश शुरू हुई, जो रात करीब 11:30 बजे तक चली। आखिरकार पहाड़ी इलाके में झाड़ियों के बीच बच्ची का शव बरामद हुआ।
तेंदुए के हमले की आशंका
वन विभाग के रेंजर तरुण अनिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला तेंदुए के हमले का प्रतीत होता है। बच्ची के शरीर के ऊपरी हिस्से, विशेषकर चेहरे को गंभीर रूप से क्षत-विक्षत किया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद शुरुआत में यह जानकारी सामने आई थी कि बच्ची को उसके पिता की गोद से छीना गया है, लेकिन बाद में जांच में स्पष्ट हुआ कि बच्ची मां की गोद में थी। जांच के साथ ही घटनाक्रम की हर कड़ी को खंगाला जा रहा है।
गांव में दहशत, सुरक्षा को लेकर चिंता
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और पिंजरे लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Tags
madhya pradesh
