Jabalpur News: एकलव्य आवासीय स्कूल से 3 छात्र लापता

Ai Image
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामपुर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय (विशेष पिछड़ी जनजातीय) से कक्षा 8 में पढ़ने वाले तीन छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के शिक्षक गोरखपुर थाना पहुंचे और तीनों छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि तीनों छात्र सोमवार देर रात से ही गायब थे, लेकिन इसकी सूचना आज दोपहर दी गई। इसी बीच स्कूल की प्राचार्य मंगलवार सुबह दिल्ली रवाना हो गईं, जिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पीटी से पहले गिनती में कम मिले छात्र

जानकारी के अनुसार तीनों छात्र छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। सोमवार रात वे मेस में भोजन करने भी नहीं पहुंचे थे। मंगलवार सुबह पीटी से पहले जब छात्रों की गिनती हुई, तब तीन बच्चे गायब पाए गए। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि लापता छात्रों में एक जबलपुर, दूसरा मंडला और तीसरा सिवनी जिले का निवासी है।

परिजनों का आरोप – जानकारी छिपाने की कोशिश

परिजनों का कहना है कि मोबाइल पर बच्चों के लापता होने की सूचना दी गई, लेकिन जब वे स्कूल पहुंचे तो प्रबंधन स्पष्ट जानकारी देने के बजाय मामले को टालता रहा। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई।

CCTV खंगाले जा रहे

घटना की जानकारी मिलते ही गोरखपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि स्कूल परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। साथ ही छात्रावास के सुरक्षा गार्डों और अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों की पूरी जिम्मेदारी स्कूल की थी। रात के समय छात्रावास से तीन बच्चों का गायब हो जाना प्रबंधन की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्रों का पता लगा लिया जाएगा, लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post