इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट हाउस अरेस्ट, डीएम से मिलने पहुंचे तो एंट्री नहीं मिली

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) बरेली। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उन्हें उनके सरकारी आवास से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। गेट के अंदर से मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें ADM कंपाउंड में मिनी जेल की तरह रखा गया है और आशंका है कि देर रात उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया जा सकता है।

इससे पहले शासन ने अलंकार अग्निहोत्री को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे। उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। निलंबन के बाद उन्हें शामली अटैच किया गया है और मामले की जांच बरेली कमिश्नर को सौंपी गई है।

मंगलवार सुबह अलंकार अग्निहोत्री डीएम अविनाश सिंह से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। इसके बाद वे कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। उनके समर्थन में सवर्ण समाज के लोग भी नारेबाजी करते नजर आए। बाद में पुलिस ने उन्हें वापस सरकारी आवास भेज दिया।

अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। उनका आरोप है कि प्रदेश में एक वर्ग विशेष के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और शंकराचार्य के शिष्यों के साथ हुई मारपीट ने उन्हें भीतर से आहत किया। उन्होंने यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग भी की है।

वहीं प्रशासन की ओर से ADM ने हाउस अरेस्ट और बंधक बनाए जाने के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट खुद बातचीत के लिए डीएम आवास गए थे और उन्हें कोई रोक-टोक नहीं की गई।

पूरे मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भी सिटी मजिस्ट्रेट से फोन पर बात कर उनके कदम को धर्म और सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठा बताया है। अब सभी की नजरें शासन की अगली कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post