दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा जल प्रदाय योजनांतर्गत 120 एमएलडी रमनगरा जलशोधन संयंत्र के अंतर्गत आने वाले गुलौआ उच्चस्तरीय टैंक में तकनीकी खराबी के कारण मरम्मत कार्य किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि टैंक में लगे इन्लेट डकफुट बैंड के खराब हो जाने के कारण उसे बदला जाना आवश्यक हो गया है।
इस कार्य के चलते दिनांक 28 जनवरी 2026 की प्रातःकालीन जलापूर्ति से लेकर 31 जनवरी 2026 की सायंकालीन जलापूर्ति तक प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में दोनों समय टैंक की बायपास व्यवस्था से जलापूर्ति की जाएगी, जिससे नागरिकों को सीमित मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।
अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य के कारण क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’, जलप्रभारी दामोदर सोनी एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने खेद व्यक्त किया है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
Tags
jabalpur
