दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 दुपहिया वाहन बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में लूट, झपटमारी, नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर रितेश पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लेमा गार्डन स्कूल के पास मैदान में एक युवक किसी वारदात के इरादे से घूम रहा है। मौके पर दबिश देने पर एक युवक स्कूटी पर बैठा मिला, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर पकड़े जाने पर उसने अपना नाम मोहम्मद इमरान चीपा पिता हैदर अली उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम थाना हनुमानताल बताया। स्कूटी के संबंध में कोई दस्तावेज न होने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई।
सघन पूछताछ में आरोपी ने अपने तीन साथियों नुरूद्दीन अंसारी, अनिल श्रीवास और सोहेल कचेर के साथ मिलकर गोहलपुर, कोतवाली, अधारताल, लार्डगंज सहित अन्य थाना क्षेत्रों से कुल 10 दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने नुरूद्दीन अंसारी पिता मुइनूद्दीन अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी गाजी नगर, अनिल पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 20 वर्ष निवासी रामनगर दस नल के पास थाना गोहलपुर तथा सोहेल कचेर (सीसगर) पिता हनीफ कचेर उम्र 19 वर्ष निवासी खजरी खिरिया ग्राम गुर्दा थाना आधारताल को अभिरक्षा में लिया।
आरोपियों के कब्जे से एक्सिस, होंडा साइन, होंडा लिवो, स्प्लेंडर, एचएफ डिलक्स और सीबी साइन सहित कुल 10 दुपहिया वाहन जप्त किए गए। इस संबंध में थाना गोहलपुर में इस्तगासा क्रमांक 01/2026 के तहत धारा 35(1) ई, 106 बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। जांच में यह भी सामने आया कि चोरी किए गए वाहनों के मामले थाना गोहलपुर में 3, कोतवाली में 3, लार्डगंज में 1, अधारताल में 1, ओमती में 1 तथा जिला भोपाल में 1 अपराध पंजीबद्ध हैं।
इस कार्रवाई में गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पाण्डेय, उप निरीक्षक अंबुज पांडे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, जितेन्द्र तिवारी तथा आरक्षक समरेन्द्र, आलोक यादव, गोपाल राय, अभिरंजन सिंह, दिनेश दुबे और लालजी यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
