दैनिक सांध्य बन्धु अंबाह (मुरैना)। मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में शनिवार देर रात किन्नरों के घर बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर किन्नरों को बंधक बनाकर करीब 30 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया। बदमाश 22 तोला सोना, 4 किलो चांदी और लगभग 4 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर और मोबाइल फोन भी साथ ले गए।
छत से घुसकर दिया वारदात को अंजाम
डकैती किन्नर गुरु राबिया के घर हुई। राबिया के साथ घर में तीन चेले मौजूद थे, जो रात में सो रहे थे। किन्नर राबिया के अनुसार, रात करीब 2 बजे 8 से 10 हथियारबंद बदमाश सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और गैस कटर से छत का दरवाजा काटकर घर में दाखिल हुए। बदमाश सीधे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे और तीनों चेलों पर कट्टा अड़ाकर उन्हें बंधक बना लिया।
गहने उतरवाए, नकदी समेटी
बदमाशों ने पहले किन्नर राधिका को धमकाया, फिर गुरु राबिया का कमरा खुलवाया। कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी निकाल ली गई। इसके साथ ही किन्नरों ने जो गहने पहने थे, वे भी उतरवा लिए गए। वारदात के दौरान बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर और मोबाइल फोन भी उठा लिए।
जान से मारने की धमकी, अश्लील हरकतों का आरोप
किन्नर राबिया का आरोप है कि बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी। कहा गया कि यदि पुलिस में शिकायत की गई तो बधाई देने बाहर निकलते समय गोली मार दी जाएगी। राबिया ने यह भी आरोप लगाया कि लूट के बाद बदमाशों ने चेलों को अलग-अलग कमरों में ले जाकर अश्लील हरकतें कीं और बार-बार पूछा कि घर में कोई पुरुष है या नहीं।
फारसी बोलने वाले बदमाश पर शक
किन्नर राबिया ने बताया कि बदमाशों में से एक फारसी भाषा बोल रहा था, जिससे किसी परिचित किन्नर के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बदमाश घर से कुछ दूरी पर जाकर लूटे गए मोबाइल मिट्टी में गाड़कर फरार हो गए।
डॉग स्क्वॉड और एएसपी मौके पर
रविवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर डॉग स्क्वॉड के साथ एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एएसपी ने बताया कि बाइपास के किनारे स्थित घर में नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर घुसे थे और कट्टे की नोक पर डकैती की गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
