Jabalpur News: छुई खदान में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत छुई खदान इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार अन्ना मोहल्ला निवासी देबू स्वामी अपने दोस्तों के साथ छुई खदान स्थित मजार के पास गया हुआ था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर मौके पर पहुंचे अरमान ठाकुर और निशांत उर्फ छोटू ने देबू से विवाद शुरू किया और देखते ही देखते उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल देबू को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post