MP News: शराबी युवकों का हंगामा, महिलाओं से अभद्रता पर भड़के लोग, दोनों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में गुरुवार रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक होटल के बाहर जमकर उत्पात किया। पास में रहने वाली महिलाओं ने जब शोर-शराबा और गाली-गलौज का विरोध किया, तो नशे में चूर युवकों ने महिलाओं से अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए और दोनों युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महेश नगर स्थित होटल इन पैलेस के बाहर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल में ठहरे दोनों युवक देर रात बाहर निकलकर गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर सामने रहने वाली महिला माला शर्मा ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उल्टा महिलाओं से बदसलूकी शुरू कर दी।


कॉलोनीवासियों ने संभाला मोर्चा


महिलाओं से अभद्रता होते देख उनके परिजन और कॉलोनी के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने दोनों नशेड़ी युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही युवकों को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

 CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे


घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों युवक होटल के बाहर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि होटल से जुड़ी अवैध गतिविधियों के कारण क्षेत्र में महिलाओं को अक्सर असुरक्षा महसूस होती है। कॉलोनी में लगे कैमरों के फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
 

पुलिस जांच में जुटी


पुलिस दोनों युवकों को विश्वविद्यालय थाने ले गई, जहां मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में सीएसपी हिना खान ने बताया कि सिटी सेंटर क्षेत्र में होटल के बाहर हंगामा और महिलाओं से अभद्रता का मामला सामने आया है। CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post