Jabalpur News: थाना ग्वारीघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 3.50 लाख की 4 स्कूटियां बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ग्वारीघाट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक विधि विवादित बालक सहित 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 4 दुपहिया वाहन (स्कूटी) बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी हरिकिशन अटनेरे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

थाना ग्वारीघाट में शिवांस साहू (25 वर्ष) निवासी रामलला मंदिर के पास, ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने घर के बाहर खड़ी एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेडी 3793 चोरी हो जाने की सूचना दी थी। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक चोरी की स्कूटियां कम दाम में बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर ललपुर घाट एवं झंडा चौक क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां से तीन युवकों और एक 16 वर्षीय विधि विवादित बालक को स्कूटियों के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आशुतोष यादव (19 वर्ष), मोह. मुख्तार उर्फ उमर खान (19 वर्ष), अतुल साहू (18 वर्ष) एवं एक 16 वर्षीय किशोर बताए। चारों के पास वाहनों के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

थाने लाकर की गई सघन पूछताछ में आरोपियों ने ग्वारीघाट, गोहलपुर, गोराबाजार एवं पनागर थाना क्षेत्रों से स्कूटियां चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेडबी 1143, एमपी 20 जेडवाई 3524, एमपी 20 जेडजी 9235 एवं एमपी 20 जेडी 3793 जब्त की गईं।

विधि विवादित बालक को थाना ग्वारीघाट के अपराध क्रमांक 14/26 धारा 303(2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार किया गया, जबकि तीनों आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/26 धारा 35(1)(ई) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post