Jabalpur News: एक्सिस स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चुराई गई वाहन जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार पुलिस ने एक्सिस स्कूटी चोरी के मामले में  कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चुराई गई स्कूटी जप्त कर ली है। 

थाना गोराबाजार में हर्षल जैसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी प्रायमरी स्कूल के पास गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड टी 3950 को घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह करीब 5 बजे जब बाहर आकर देखा तो स्कूटी मौके से गायब थी। अज्ञात चोर द्वारा स्कूटी चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग


विवेचना के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान जेडास कॉलेज के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बेदी नगर, गुरुद्वारा के पीछे गढ़ा बताया।

पूछताछ में किया अपराध स्वीकार


थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर आरोपी सूरज यादव ने अपने साथी अतुल साहू निवासी शारदा चौक, अन्ना मोहल्ला गढ़ा के साथ मिलकर प्रायमरी स्कूल के पास एक घर से एक्सिस स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि चोरी की गई स्कूटी को तिलहरी–ग्वारीघाट रोड पर झाड़ियों में छिपाकर रखा गया है।

आरोपी की निशानदेही पर स्कूटी जप्त

 
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर चुराई गई एक्सिस स्कूटी जप्त कर ली और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका


इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी गोराबाजार संजीव त्रिपाठी, उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, प्रधान आरक्षक राधेलाल मस्कोले, आरक्षक रुस्तम बागरी, संजय श्याम, संतलाल एवं आशीष की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post