दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विवादित ऐलान किया है। शुक्ला ने कहा कि बरैया जहां भी नजर आएंगे, वहां उनका मुंह काला कर जूतों की माला पहनाई जाएगी। इस बयान के बाद ग्वालियर समेत प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
यह बयान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के हालिया विवादित वक्तव्य के विरोध में दिया गया है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि बरैया के बयान से सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी को लेकर राष्ट्रीय सनातन सेना और अन्य संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
भगवती प्रसाद शुक्ला ने अपने बयान में फूल सिंह बरैया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनका असली नाम ‘झूठा सिंह बरैया’ होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के एजेंडे के तहत सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
शुक्ला ने यह भी कहा कि बरैया का बयान किसी एक समाज के खिलाफ नहीं, बल्कि महात्मा फुले और अहिल्या देवी होलकर जैसी महान हस्तियों को लक्षित करता है, जिन्होंने सनातन परंपरा और शिव उपासना के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे बयानों से इन महान व्यक्तित्वों को कलंकित करने का प्रयास किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सनातन सेना ने कांग्रेस से मांग की है कि फूल सिंह बरैया को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाए। शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं की, तो इस बयान को पूरी कांग्रेस पार्टी का बयान माना जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि यदि फूल सिंह बरैया सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो राष्ट्रीय सनातन सेना आंदोलन को और उग्र रूप देगी। हालांकि, इस पूरे मामले पर प्रशासन और पुलिस की नजर बनी हुई है।
Tags
madhya pradesh
