दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लेबर पेमेंट के लिए बैग में रुपये लेकर जा रही महिला ठेकेदार से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से छीने गए 1 लाख 33 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पीड़िता श्रीमती अर्चना मसीह, जो वेदांत अस्पताल में ठेकेदार के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना कैंट में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें लेबर भुगतान और पारिवारिक जरूरत के लिए लगभग 2 लाख रुपये की आवश्यकता थी। उन्होंने अपने रिश्तेदार कैलाश मौर्या से उधार रुपये लिए और 24 जनवरी की रात करीब 8 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रही थीं।
इसी दौरान एमईएस कॉलोनी के बरगद पेड़ के पास पूर्व परिचित अभिषेक सोनी (40 वर्ष), निवासी बजरंग नगर रांझी ने उन्हें रोककर जबरन उनका बैग छीन लिया और फरार हो गया। बैग में नकद रुपये और मोबाइल फोन रखा हुआ था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक सोनी को रांझी क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने लालच में आकर वारदात की और लूट की रकम अपने घर के कूलर में छिपा दी थी।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कूलर के अंदर छिपाकर रखे गए ₹1,33,500 नकद जब्त किए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कैंट श्री पुष्पेन्द्र पटले, उप निरीक्षक जागेश्वरी, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी बेन, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, जयंत नामदेव, भूपेन्द्र पटेल एवं आरक्षक संदीप की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
